हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Google Adsense Account Approval 2021 अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ले अगर आप की भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और आप आपको AdSense Approval नहीं मिल रहा है तो मैं आपको बता दूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको AdSense Approval का अप्रूवल जरूर मिल जाएगा
गूगल ऐडसेंस वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है
जैसा की आप सभी को पता है की AdSense Approval से हम Online Earnings कर सकते हैं और यह हमारे Blog, Website के लिए जरूरी होता है इसके बिना हम अपने ऊपर रनिंग नहीं कर सकते गूगल ऐडसेंस हमारी पर या हमारी किसी पोस्ट पर Ads show करता है जिस पर यूजर के Click से हमें Earnings होती है
लेकिन गूगल AdSense Approval लेना कोई आसान बात नहीं होती है बहुत से ब्लॉगर साइट को Google AdSense के लिए रेडी करते हैं लेकिन उनको AdSense Approval नहीं मिलता निराश होकर इस फील्ड को छोड़ कर चले जाते हैं
Google Adsense Account Approval 2021
अगर आप की भी कोई वेबसाइट है या फिर कोई ब्लॉग है Google AdSense का Approval लेना चाहते हैं या आप को Approval नहीं मिल रहा है तो हम आपको कुछ Important step बता रहे हैं step को ध्यानपूर्वक पढ़ें या अपनी वेबसाइट पर इस चीज को Implementation करें |
1. WordPress, Blog Theme
अधिकतर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में ऐसी Theme का यूज़ करते हैं जो SEO friendly नहीं होती और ना ही AdSense friendly होती है आप गूगल में सर्च कर कर ही अपनी साइट या ब्लॉग पर Theme का यूज़ करें जो भी Theme आप यूज़ करना चाहते हैं यूज करने से पहले यह जानकारी लेले की वह Theme User friendly है या नहीं |
2. Content
अब बात करते हैं Content के बारे में यदि आपने कोई पोस्ट किसी दूसरी वेबसाइट से कॉपी की है या फिर उसको re right किया है तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा
आपको कोई भी पोस्ट कॉपी नहीं करनी है हमेशा आपको Quality Content ही लिखना है और उस पोस्ट का seo भी करना है वह पोस्ट गूगल में रैंक हो सके जिससे आपको Google AdSense Approval लेने में आसानी होगी
3. Site navigation
आपने वेबसाइट या ब्लॉग पर पोस्ट लिख ली है और आपने अपनी साइट या ब्लॉक का Navigationअच्छी तरीके से सेट नहीं किया है तो भी आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा
आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट Navigation अच्छी तरीके से करना है Sidebar में कम से कम Wisit रखें ताकि user को साइट समझने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए आपके Menu अच्छी तरीके से show होने चाहिए
आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉक को एक पर्सनल तरीके से customize करनी चाहिए . जो दिखने में एकदम Professional लगे इससे आपको ऐडसेंस लेने में आसानी होगी
4. Important Page
अगर आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए पेज नहीं बनाए हैं तो यह बहुत जरूरी है आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए पेज और बना ले जैसे कि: About us, Disclaimer, Term and Condition, Contact Us
इनपेज के बिना आपको Google AdSense Approval नहीं मिलता है और यह आपकी वेबसाइट के लिए भी बहुत जरूरी होते हैं कृपया इन्हें बना ले
5. Webmaster tools
अगर आपने अपनी Webmaster tools में Submit नहीं की है तो आपको गूगल Google AdSense Approval नहीं मिल सकता अगर आपने वेबमास्टर टूल में अपने वेबसाइट Submit नहीं किया है तो आपकी साइट गूगल में इंडेक्स नहीं होती है जिससे कि आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा
अगर आप Google AdSense का Approval लेना चाहते हैं तो अपनी वेबसाइट को Webmaster tools में वेरीफाई जरूर करा ले और साइटमैप Submit करें
आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल वेबमास्टर टूल में वेरीफाई कर रखा है तो यह चेक आवश्यक कर ले कि webmaster tool में कोई error सो नहीं कर रहा है
6. Social Media
अगर आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Social media account नहीं बनाए हैं तो तो जरूर बना ले इससे आपकी वेबसाइट और काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है और सोशल मीडिया से ट्रैफिक आप अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं जिससे आपको Google AdSense Approval में आसानी होगी
जैसे कि: Facebook, Twitter, LinkedIn
7. Site language
अगर आपने कोई ऐसी साइट बनाई है जिसकी language Google support नहीं करता तो ऐसी वेबसाइट को Google Approval नहीं देता कृपया साइट बनाने से पहले Google support language को आसानी से पढ़ ले जिससे आपको पता चल जाएगा कि Google AdSense Supported languages कौन सी languages को सपोर्ट करता है
8. Inleague Content
अगर आपने कोई ऐसी वेबसाइट बना दी है जिसको Google support नहीं करता तो आपको AdSense Approval नहीं मिल सकता आपको कभी भी Inleague Content वेबसाइट नहीं बनानी चाहिए आप समझ सकते हैं Inleague Content क्या होती है जैसे कि: ड्रग्स,पोर्न, हथियारों
इन टॉपिक पर कोई भी पोस्ट अपनी वेबसाइट Post पर ना लिखें नहीं तो आपको Google AdSense Approval नहीं नहीं मिलेगा
9. Traffic
दोस्तों Google AdSense की Condition नहीं है की आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक होना जरूरी हो लेकिन हम फिर भी आप यह कह रहे हैं आपकी वेबसाइट पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक होना चाहिए |
जब भी आप कोई पोस्ट लिखें तो Keyword search कर कर ही लिखें उसका SEO भी करें जिससे कि वह गूगल में रैंक हो सके और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सके अगर आप की वेबसाइट पर Google search से ट्रैफिक आ रहा है तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा और इससे आपको AdSense Approval लेने में मदद मिलेगी |
10. Copyright image
आप कभी भी अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए Copyright image का यूज मत करें हमेशा आपको अपनी ही image को पोस्ट में ADD करना चाहिए
मैं अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Canva से इमेज बनाता हूं आपको भी किसी TOOL की सहायता से अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए image बनानी चाहिए यदि आप Copyright image का यूज करते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा
11. Domain name
अपने ब्लॉक के लिए हमेशा टॉप लेवल डोमेन का ही यूज़ करें जैसे: .Com, .In
यदि आप फ्री के Domain name पर अप्रूवल करते हैं तो आपको AdSense Approval नहीं मिलता है याद रखें हमेशा टॉप लेवल Domain का ही यूज़ करें
- AdSense Approval के लिए आपका डोमेन कम से कम 1 Month old होना चाहिए
आशा करते हैं हमारी यह पोस्ट Google Adsense Account Approval 2021 पढ़कर Adsense Account Approval में मदद मिलेगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को भी share करें ताकि Adsense Account Approval में मदद हो सके
अगर आप ब्लॉगर है तो आपके संबंधित अनेकों पोस्ट हैं जिससे आप पढ़ कर अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं यदि आपका कोई question हो तो Comment box में हमें कमेंट करें हम उसका जवाब जरूर देंगे | Thank you