Remove Page Title वर्डप्रेस में ! अगर आप अपने वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग को एक अच्छी डिजाईन देना चाहते है तो आपके लिए ये लेख भी बहुत मदद दे सकता है क्युकी ये भी ब्लॉग डिजाईन का एक भाग है ! तो चलिए सीखते है की वर्डप्रेस में किसी भी पेज का टाइटल कैसे रिमूव करता है या ब्लॉग पेज का टाइटल कैसे हाईड करता है !
How to Remove Page Title On WordPress?
वर्डप्रेस पर आपने जितने भी पेज बनाये है उन सब को ब्लॉग पर खोलके देख लीजिये की सभी पेज के, सबसे ऊपर पेज का टाइटल दिख रहा है तो अगर आप चाहते है की उन सभी पेज का टाइटल को हाईड या डिसएबल कर दे ताकि ब्लॉग पर पेज का टाइटल न दिखे !
remove page title
वर्डप्रेस ब्लॉग पेज का टाइटल कैसे डिलीट करते है? यह एक आशान सा टिप्स है जो की बिना कोडिंग के भी किया जा सकता है और ब्लॉग पेज का टाइटल को हाईड कर सकते है ! तो चलिए जानते है की पेज का टाइटल क्यों रिमूव करता है वर्डप्रेस ब्लॉग पर !
Why Remove Page Title on WordPress in Hindi.
अगर कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग को अच्छी डिजाईन देना चाहता है तो उन्हें या अच्छी डिजाईन दिया है तो ऐसे ब्लोगेर को Static Page के बारे में जरुर पता है की इस पेज से एक आकर्षक ब्लॉग पेज बनाया जा सकता है और वेबसाइट की Homepage पर उस page को लगा सकते है ताकि कोई भी website को खोले तो पहले Static Page ही दिखे !
अब बात आता है की home पेज पर अपना Static Page देने के बाद जब website का Homepage खुलता है तब उस पेज का Title जैसे – Home, या आपने जो टाइटल रखा है वो भी दिखता है और Static page पर जो Design दी है वह भी दिखने लगता है !
तो home page का टाइटल को नही दिखाना चाहिए वरना आशानी से पता चल जाता है की ये एक static home page है इसलिए पेज का टाइटल को रिमूव या हाईड या फिर डिसएबल ही करना पढ़ता है ! तो चलिए अब सीखते है की कैसे रिमूव करते है टाइटल को !
Remove or Hide Static Home Page Title On WordPress
homepage का टाइटल को disable करने के लिए कोई भी कोडिंग या Plugin की जरुरत नहीं पढ़ता है ! तो follow करिए इन स्टेप्स को और हाईड करिए पेज टाइटल को वर्डप्रेस ब्लॉग में !
स्टेप्स:-1 log in करे वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में और all pages पर क्लिक करिए अब आपके सामने स्क्रीन पर सारे pages दिखने लगेगा !
स्टेप्स:-2 अब आप जिस page का Title को Remove करना चाहते है उस पेज को Tick mark करे जैसे की About us पेज होता है या जिस पेज को आपने ब्लॉग का home पेज बनाया है !
स्टेप्स:-3 आपके सामने वह पेज खुल कर आ जाएगा जिस भी पेज का आप टाइटल डिसएबल करना चाहते हो और पेज के राइट साइड में आप लेआउट सेक्शन दिखाई देगा और इसी सेक्शन में आपको Disable Elements पर क्लिक करना है और फिर Content Title पर पिक करना है और पेज को Update कर दीजिये आपका page टाइटल Hide or Remove हो गया है !
हम आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपने How to Remove Page Title On WordPress? In Hindi अच्छी तरह से सीख लिया होगा ऐसे ही इंपॉर्टेंट पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर चैट करते रहिए और अपनी समस्या में नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमारे पास भेज सकते हैं हम उसका रिप्लाई जरूर देंगे